
डायरेक्टर मैसेज
शिक्षा विकास का आधार है ग्रामीण भारत में उच्च शिक्षा के विकास हेतु बहुत कुछ करना सम्भव है आज तेजी से बदलते हुए राष्ट्रीय और वैश्विक घटनाक्रम देखते हुए उच्च शिक्षा की प्राथमिकताएं समस्याये व चुनौतियों के परिपेक्ष में भी लक्ष्य भी दुरूह हो गया है
अतः बदलते संदर्भो के अनुरूप उच्च शिक्षा संस्थनो की भूमिका महत्व पूर्ण है श्री चंद्रभान सिंह शिक्षा समिति ने उच्च शिक्षा के लक्ष्य को साकार करने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में छात्रों को प्रतिस्पर्धात्मक शिक्षा प्रदान करने हेतु श्री चंद्रभान सिंह महाविद्यालय संचालित है महाविद्यालय में विज्ञान कला व बाणिज्य
संकाय में परास्नातक स्तर की कक्षाये संचालित है
छात्रों के मानसिक शारीरिक व आत्मिक शक्तिपूर्ण बनाने हेतु महाविद्यालय में खेलकूद पुस्तकालय सुसज्जित प्रयोगशालाये कंप्यूटर केन्द्र सौंदर्य युक्त परिवेश एवं अन्य शैक्षिक सुविधाये उपलब्ध है
ज्ञानवान शिक्षकों के सानिध्य में छात्र लक्ष्य की ओर अग्रसर है शिक्षा सुविधओं में वृद्धि का कार्य तेजी से हो रहा है छात्रों में सकारात्मक कार्यनिष्ठा दायित्व बोध व शैक्षिक आत्मविश्वाश पैदा करना महाविद्यालय प्रबन्ध तंत्र समर्पित शिक्षक सम्मानिक अभिभावक बन्धु सभी का दायित्व है महाविद्यालय शिक्षा मानकों की उच्चतम उचाईओ को स्पर्श करने एवं छात्र/छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में उनकी प्रतिभा को विकसित करने हेतु दृढ़ संकल्पित है
"छात्रों का सर्वागिण विकाश ही हमारा लक्ष्य है"