Admission

बी. एड. (दिवषीय पाठ्य-क्रम)
बी. टी.सी. (दिवषीय पाठ्य-क्रम)
प्रवेश सम्बन्दी प्रपत्र
1 हाई स्कूल अंक पत्र एव प्रमाण पत्र छायाप्रति
2 इण्टर अंक पत्र एव प्रमाण पत्र छायाप्रति
3 स्नातक प्रथम द्वितीय तृतीय वर्षो के अंक पत्रों की छायाप्रति
4 स्नातक डिग्री छाया प्रति
5 स्नातक स्थानांतरण प्रमाण पत्र मूल प्रति
6 आधार कार्ड छाया प्रति
7 पासपोर्ट आकार के 10 फोटो
8 काउंसलिंग लेटर छाया प्रति
9 महा विद्यालय एलाटमेंट लेटर छाया प्रति
10 चरित्र प्रमाण पत्र मूल प्रति
11 यदि परास्नातक है तो एम. ए या एम.एस.सी या एम.कॉम प्रथम एव द्वितीय वर्ष की छाया प्रति (केवल बी.एड के लिए)
नोट उपरोक्त पत्र जात के दो सेट कालेज कार्यालय में जमा करने होंगे
कार्यालय कक्ष में अनुमति ले कर जाए

हाई स्कूल अंक पत्र सह प्रमाण पत्र की छाया प्रति
इण्टर मीडिएट अंक पत्र एवम प्रमाण पत्र की छाया प्रति
स्थानांतरण प्रमाण पत्र एवम चरित्र प्रमाण पत्र की छाया प्रति
स्नातक अंक पत्रों की छाया प्रति एम.ए एम.एस.सी हेतु
सभी प्रमाण पत्रों की 2 -2 छाया प्रति एव 6 पास पोर्ट साइज फोटो प्रवेश फार्म के साथ जमा करना आवश्यक है
छात्रवृत्ति हेतु प्रपत्र
जाति प्रमाण पत्र मूल निवास प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र बैंक प्रमाण पत्र
आधार कार्ड एव उपरोक्त प्रमाण पत्रो की छाया प्रति 2-2 प्रति में शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तारीख से पहले कॉलेज कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है

स्पस्टीकरण
महा विद्याल निम्न परिस्थियों में प्रवेश देने से इन्कार कर सकता है
यदि छात्र /छात्राये किसी भी शिक्षा संस्थान में अनुशासन के लिए आरोपित किया जाता है
यदि छात्र /छात्राये किसी न्यायालय द्वारा नैतिक अपराध के लिए दण्डित किया गया हो या शासन द्वारा किसी अपराध में पंजीकृत किया गया हो
विशेष नोट
कार्यालय में फीस जमा होने के बाद कॉलेज से किसी भी परिस्थिति में फीस वापस नहीं की जाएगी
यदि छात्र /छात्राये भली भाति सुनिस्थित कर ले की उन्हें प्रवेश किस वर्ग में लेना है (कला वर्ग, विज्ञान वर्ग, कॉमर्स वर्ग )
सभी छात्र फीस जमा करने के बाद कार्यालय से रसीद जरूर प्राप्त करे बिना रसीद के कोई भी फीस मान्य नहीं होगी

प्रवेश प्रक्रिया
महाविद्याल में प्रवेश के इच्छुक छात्र छात्रों को महाविद्यालय की विवरण पुस्तिका महाविद्यालय के कार्यालय से खरीदनी होगी जिसका मूल्य 100 रूपये और डाक द्वारा मगाने पर 130 / रूपये निर्धारित है
अधूरे या निर्धारित तिथि के बाद में जमा किये गए आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा
प्रवेश योग्यता सूची व साछात्कार के आधार पर ही किया जायेगा
विषयों का चयन करने से पूर्व छात्र /छात्राये विवरणिका का भली भाति अध्ययन करे
किसी भी छात्र छात्रा को प्रवेश देने से अस्वीकार करना महाविद्यालय को पूर्ण अधिकार होगा